नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव स्थित सूर्य मंदिर के गर्भ गृह में टावर एसी लगाया गया है। टावर ऐसी लगने से श्रद्धालुओं को गर्मी में काफी सहूलियत होगी। साथ ही पुजारी को भी राहत मिलेगी। देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने बताया कि जिले के नवीनगर नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद अजय कुमार सिन्हा के द्वारा यह टावर ऐसी सूर्य मंदिर में दान स्वरूप भेंट किया गया है।
पूर्व मुख्य पार्षद ने सूर्य मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर यह टावर ऐसी दान दिया है और मंदिर में अनुष्ठान करने की बात कही है। गर्मी के दिनों में मंदिर में न्यास समिति के द्वारा पंखा एवं कूलर लगाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को प्रचंड गर्मी में पर्याप्त ठंडी हवा नहीं मिल पाती थी। अब टावर एसी लग जाने से गर्मी में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रचंड गर्मी में भी राहत मिल सकेगी।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष संतन कुमार सिंह ने कहा कि देव सूर्य मंदिर देश में काफी प्रसिद्ध है। देव सूर्य मंदिर काफी पौराणिक व ऐतिहासिक है। काले पत्थरों को तरासकर बनाए गए इस मंदिर की शिल्पकला देखने लायक है। यहां कार्तिक व चैत छठ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। आगामी चैती छठ से पूर्व मंदिर में एसी लगने से सभी छठ व्रतियों को काफी सुविधा मिलेगी।