गरीबों व असहायों के बीच किया गया कंबल वितरण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी नवाब अख्तर अंसारी ‘पानी वाले’ द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का सराहनीय कार्य किया गया। इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों तथा खुले स्थानों पर रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
अख्तर अंसारी ने बताया कि वे हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों की सेवा के उद्देश्य से कंबल वितरण करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी असलम कुरैशी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव एवं सड़कों पर रात बिताने वाले जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया गया है। अब तक सैकड़ों कंबलों का वितरण किया जा चुका है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय ने अख्तर अंसारी की सराहना करते हुए कहा कि वे एक नेकदिल इंसान, सामाजिक कार्यकर्ता और गरीबों के सच्चे रहनुमा हैं। उन्होंने कहा कि अख्तर अंसारी हर पर्व-त्योहार पर भी समाजसेवा के तहत पानी की बोतल सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण करते हैं।
स्थानीय लोगों ने भी इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।