नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम, संचारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविरंजन कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह एवं डॉ. नकीब के द्वारा किया गया।
प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में 1 वर्ष से लेकर 19 साल तक के बच्चों एवं किशोरों को एलबेंडाजोल का टैबलेट खिलाया जा रहा है। डीपीएम ने कहा कि स्वस्थ बच्चों की परिकल्पना को यह टैबलेट साकार करेगा। बच्चों में कृमि के कारण व्याप्त स्लो लर्निंग को ठीक करेगा, साथ ही बेहतर शारीरिक विकास को भी सुनिश्चित करेगा। डीआईओ ने बताया कि आज जिले के सभी विद्यालयों के सभी बच्चों को एलबेंडाजोल टैबलेट्स खिलाए जा रहे हैं, जिसमें जिले का पूरा स्वास्थ्य विभाग सहयोग की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि एलबेंडाजोल बच्चों को आहार-व्यवहार से उपजी समस्याओं से निजात दिलाने में पूरी तरह सक्षम है, इसलिए इस टैबलेट का बिना किसी भ्रम का सेवन करने का सुझाव दिया।
डॉ. रविरंजन कुमार ने कहा कि बच्चियों में एनीमिया की समस्या प्रायः देखी जाती है, जिसका मुख्य कारण कृमि होता है। एलबेंडाजोल का सेवन बहुत हद तक एनीमिया की समस्या को दूर कर सकता है और उचित शारीरिक विकास में सहायक हो सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय की दो शिक्षिकाओं—शारदा सिंह एवं आभा कुमारी को हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अनुशंसा पर विद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी बेहतर कार्य सम्पादित करने के लिए डीपीएम एवं डॉक्टरों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर यूनिसेफ से सीएमओ नैयर, डीपीसी नागेंद्र केशरी, शिक्षिका मंजु कुमारी आदि उपस्थित थीं।