नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर औरंगाबाद विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह के पक्ष में चुनाव को लेकर शहर के प्रमुख व्यवसायियों का बैठक आयोजित किया गया। इसमें सभी प्रमुख लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को अपार बहुमत से चुनाव में बिजयी बनाने के लिए संकल्प लिया, इससे स्प्ष्ट है कि NDA सरकार पर उनका भरोसा निश्चित रूप से बरकरार है और रहेगा।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिला एवं विधानसभा क्षेत्र के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील किया एवं कहा कि क्षेत्र में एकजुटता और समन्वय बनाए रखे और किसी के बहकावे में ना आए।
बैठक में भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह, ब्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज वर्मा, श्याम किशोर प्रसाद, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, रमन गुप्ता, टीपू गुप्ता, संजय गुप्ता, वार्ड पार्षद छोटू चौधरी, अमित गुप्ता, दिलीप साव, राजकुमार लहरी, अप्पू लहरी, संतोष गुड्डू, बब्लू कुमार एवं प्रमुख ब्यवसाई, समाजसेवी, एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।