धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा करना, किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करना तथा अधिप्राप्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पैक्सवार किसानों से अधिप्राप्त धान की मात्रा, मिलिंग की स्थिति तथा किसानों को किए जा रहे भुगतान की अद्यतन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय निगरानी रखते हुए धान क्रय कार्य में अपेक्षित तेजी लाएं, ताकि अधिक से अधिक पात्र किसानों से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जा सके और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समीक्षा के क्रम में मिल टैगिंग की प्रक्रिया पर विशेष बल देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा Root Optimization के आधार पर मिलों की क्षमता के अनुरूप चयनित पैक्सों को पुनः सम्बद्ध करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मिलिंग क्षमता के अनुरूप टैगिंग होने से परिवहन, भंडारण एवं मिलिंग की प्रक्रिया में सुगमता आएगी तथा अधिप्राप्ति लक्ष्य की समय पर पूर्ति संभव हो सकेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद को निर्देशित किया गया कि एफआरके हेतु धान की आपूर्ति में किसी प्रकार की देरी न हो तथा आवश्यकतानुसार शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त जो पैक्स डीआर में चिन्हित हैं, उन्हें निकटवर्ती क्रियाशील पैक्स से सम्बद्ध कर अधिप्राप्ति कार्य कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति बाधित न हो।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्वेतांक लाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद, सहकारिता विभाग से संबंधित जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सहित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।