औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
विधवा के साथ दुष्कर्म मामले में फरार एक आरोपित नंद विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सुनसान इलाकों में जाने वाली महिलाओं और लड़कियों से छिनतई तथा दुष्कर्म करता था। यह पहले भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है लेकिन इसके पुर्व संकोचवश किसी ने इसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज नहीं करवाया।
दरअसल मामला बीते 24 जून की हैं जिसमें कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरावत गांव स्थित धावा नदी पार कर रही एक 42 वर्षीय विधवा महिला को पीछे से हमला कर बेहोश कर देता है और फिर उसे पास के ही झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करता है। होश आने पर महिला ने घटना की सारी जानकारी कासमा थाना की पुलिस को दी। संदर्भ में कांड दर्ज़ कर एसआईटी का गठन किया गया।
कांड की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार एवं पुलिस उपाधिक्षक डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान तकनीकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा पीड़िता के बताए अनुसार थाना क्षेत्र के पचार गांव निवासी 32 वर्षीय नंद विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ में अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। इसके पास से तीन कीपैड और दो एंड्राइड मोबाइल फोन तथा अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहना गया अंडर गारमेंट्स, जिसमें खून लगा हुआ था उसे बरामद किया गया है।
प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पूछ-ताछ में अभियुक्त ने बताया कि धावा नदी से होकर सून-सान रास्ते से आने-जाने वाली अकेली महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी तथा छीन छोर की अन्य घटनाओं को कारित करता था। बीते 24 जून की दोपहर कांडी गांव जाने वाले रास्ता जो धावा नदी के पास है, पहुंच कर झाड़ी में छीप कर बैठा गया। इसी दौरान सरावत गांव के तरफ से एक महिला सिर पर आंचल रख कर पैदल अकेली आ रही है। जैसे ही वह महिला कांडी गांव के तरफ जाने वाली धावा नदी के पास पहुंची कि उसने पीछे से एक मुक्का महिला के गर्दन पर मारा जिसमें वह बेहोश हो गई। महिला काफी पतली दुबली और कमजोर थी, उसे अपने कंधे पर उठा कर बगल के पहाड़ के पास खजुर के पेड़ के नीचे ले जाकर दुष्कर्म किया। अभियुक्त ने बताया कि पुर्व में महिलाओं से उसने चार एंड्रॉयड और कीपैड फोन छिनतई कर रखे हुऐ हैं।
छापेमारी में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार, पुलिस उपाधिक्षक डॉ अनु कुमारी, रफीगंज अंचल पुलिस निरीक्षक मधु कुमारी, ज़िला आसूचना इकाई प्रभारी शंभू कुमार, सब-इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर गुफरान अली, कासमा थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम, पीएसआई वर्षा कुमारी सहित अन्य शामिल थे।