औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के एसपी का तबादला हो चुका है और अब नए एसपी का आगमन होने वाला है। इस संबंध में बिहार सरकार के गृह विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 29 पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नए स्थान पर पदस्थापित किया है।
इसमें पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम को समादेष्टा बि वि स पु –3 एवं समादेष्टा बि वि स पु –17 बोधगया का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
वहीं पुलिस अधीक्षक नवादा अम्बरीष राहुल को औरंगाबाद जिले का नया एसपी बनाया गया है। अब औरंगाबाद जिलेवासियों को नए एसपी से अपराध पर लगाम लगाने एवं जनता के बीच बेहतर पुलिसिंग करने की उम्मीद है।