औरंगाबाद के आधा दर्जन स्थानों से गुजरता काफिला गया जिले में रवाना
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद जिले के प्राचीन देव सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल गांधी देव मंदिर के स्थापत्य की भव्यता देखकर अभिभूत हो गए. उन्होंने लगभग एक शताब्दी पुराने इस मंदिर के स्थापत्य का निरीक्षण किया और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर न्यास समिति और स्थानीय कमेटियों ने राजद प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर में दोनों नेताओं का स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर, समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता भी साथ थे।
सोमवार की सुबह राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा औरंगाबाद जिला मुख्यालय के समीप स्थित बभंडी विद्यालय कैंपस से देव होते हुए मदनपुर की तरफ रवाना हुई. रास्ते में दोनों तरफ लोगों की भीड़ ने यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद यात्रा शिवगंज, वार, रफीगंज आदि इलाकों से गुजरते हुए गया जिले में प्रवेश कर गई।
इस दौरान जगह-जगह स्वागत में जमा भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा और भारतीय चुनाव आयोग पर मत चोरी के आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि हम किसी हालत में वोटो की चोरी नहीं होने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि देश के लोगों को पहले से ही लग रहा था की वोटिंग पैटर्न में कुछ ना कुछ गड़बड़ी है। महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान नतीजे बिल्कुल विपरीत रहे क्योंकि चुनाव आयोग ने फर्जी तरीके से एक करोड़ से ज्यादा वोटर बना दिए थे जो भाजपा को वोट कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में भी यही हुआ था उन्होंने लोगों से अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को कहा और बताया कि हमने एक-एक पॉइंट करके चुनाव आयोग की वोट चोरी की तमाम कोशिशें की पोल खोल दी है जबकि चुनाव आयोग हमें सही तरीके से आंकड़े भी नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है लेकिन अनुराग ठाकुर से मांगने की हिम्मत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में वोटो का अधिकार सबको दिया है और आज यही अधिकार छीना जा रहा है। आज गरीबों के पास ले देकर एक ही अधिकार है वोट का अधिकार मगर उसे भी चोरी की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने वोट चोरी के मसले को उठाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग और भाजपा मिलकर बिहार के लोगों की वोटो की चोरी कर रही है। पहले ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स वगैरह को बिहार में लगाने से काम नहीं बना तो अब सीधे मतदाताओं के मतों की चोरी खुलेआम करने की साजिश की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में चाचा नीतीश कुमार अचेत मुख्यमंत्री हैं और उनसे बिहार नहीं संभल रहा है। भाजपा भी चुनाव के बाद इनको डंप कर देगी।
उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार एक नकलची सरकार है और जो तेजस्वी यादव कहता है उसी की नकल में यह लोग घोषणाएं करते हैं जैसे डोमिसाइल नीति, फ्री बिजली देना, 5 लाख लोगों को रोजगार देना आदि घोषणाएं। उन्होंने कहा कि बिहार अब इस बार तैयार है और वह वोट चोरों को भगा के दम लेगा।