नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा श्रीकृष्ण नगर, कर्मा रोड स्थित आरोहण विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने संस्थान परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए बच्चों की देखभाल, पोषण, रहन-सहन, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता के साथ संवाद स्थापित किया तथा उनकी दिनचर्या और संस्थान के वातावरण के प्रति उनकी प्रतिक्रिया को समझने का प्रयास किया। बच्चों की मासूम मुस्कान और सरलता को देखकर जिलाधिकारी भावुक हो उठे तथा उन्होंने संस्थान में कार्यरत कर्मियों से कहा कि वे अपने कार्य को महज एक दायित्व नहीं, बल्कि एक सेवा और उत्तरदायित्व की भावना से करें।
जिलाधिकारी ने संस्थान में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच की और कहा कि पोषण, स्वच्छता एवं सुरक्षा के किसी भी मानक में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दत्तकग्रहण से संबंधित प्रक्रिया एवं प्रलेखन की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे संस्थानों में कार्यरत कर्मियों का व्यवहार सहानुभूतिपूर्ण और सकारात्मक होना चाहिए, जिससे बच्चों को अपनापन एवं सुरक्षा का अनुभव हो। निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हर आवश्यक सहयोग एवं संसाधन उपलब्ध कराएगा।
गौरतलब हो कि यह संस्थान जिला बाल संरक्षण इकाई, औरंगाबाद द्वारा संचालित है, जिसमें 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के वैसे बच्चों को अस्थायी रूप से आवासित किया जाता है, जिन्हें देखभाल, सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता होती है। संस्थान का उद्देश्य इन बच्चों को सुरक्षित, सुसज्जित एवं संवेदनशील वातावरण प्रदान करना है ताकि उनका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास उचित ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।