.कुदाल से काटकर पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या
.पति- पत्नी के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित और शर्मसार
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावां मुशहरी गांव मे पति द्वारा पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा आरोपी पति पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध मे बताया गया कि बुधवार की रात को खाना खाकर पवन कुमार के परिवार के मौजूदा सभी सदस्य छत पर सोने चले गये थे। इसी बीच किसी बात को लेकर पवन और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद के क्रम मे लगभग रात के बारह बजे पति द्वारा पत्नी पर कुदाल से अंधाधुंध प्रहार किया गया जिसमें पत्नी पिंकी देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद पति डर के मारे घायलावस्था में पत्नी को छोड़कर घर से फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पवन हुलासगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चुपचाप आकर सो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी पवन हुलासगंज सीएचसी अस्पताल मे माली का काम दैनिक मजदूरी पर करता है।
घटना के समय घर मे आरोपी पवन कुमार उसकी पचीस बर्षीय पत्नी पिंकी देवी तथा चार वर्षीय पुत्र घर मे मौजूद थे। अन्य परिजन रिश्तेदारी मे शादी समारोह मे शामिल होने चले गये थे। घटना की भनक लोगों को तब लगी जब सुबह पड़ोस के लोग, बगल के छत से महिला पिंकी देवी को खुन से लथपथ देखा। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा ग्रामीणों को दी गई तथा बाद में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना हुलासगंज थाने की पुलिस को दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला उस समय तक महिला जीवित थी और दर्द से कराह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही हुलासगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच महिला को हुलासगंज सीएचसी मे भर्ती कराया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसी बीच पति पवन कुमार जो सीएचसी मे छुपा हुआ था वह स्वयं आकर घटना मे अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा उसे हिरासत मे ले लिया गया है तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस निर्मम हत्या कांड के बाद मृतका के नाबालिग छोटे-छोटे बच्चे की जीविका और परवरिश की समस्या सामने आई है वहीं इस जघन्य अपराध के बाद पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर भी प्रश्न उठने लगे हैं आखिर क्या बात हुई थी कि हत्यारोपी पवन को इस कदर हिंसक होना पड़ा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है।