तकरीबन 30 घरों से हरे गांजे की फसल को किया गया नष्ट
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ऑपरेशन मादक पदार्थ की तस्करी के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान कादिरगंज पुलिस के द्वारा इन दिनों विभिन्न गांव में छापेमारी कर अवैध गांजा के पौधे को नष्ट कर रहे हैं। रविवार की शाम को हरला गांव मे छापेमारी कर तकरीबन तिस से अधिक घरों मे लगाये गये गांजा के हरे फसल को नष्ट किया है। बहरहाल पिछले तीन दिनों से चल रहे अभियान के दौरान अब तक कुल 17 क्विंटल गांजे का पौधा को नष्ट किया गया है।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि लगातार कादिरगंज थाना क्षेत्र से सूचना मिल रही थी कि कई गांव में गांजा के बड़े पैमाने पर लोग खेती कर रहे हैं।ऐसे में पहले दिन बारिबिगहा में छापेमारी की गई जहां बृहद पैमाने पर गांजे के पौधे को नष्ट किया गया है। उसके बाद अगरपुर, रामगढ़ एवं हसनपुरा, बिगहा पर और बाजितपुर में छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर हरे गांजे के पौधे को नष्ट किया गया है। वहीं रविवार की शाम को हरला गांव मे छापेमारी कर तकरीबन तिस से अधिक घरों मे छापेमारी कर हरे गांजे के फसल नष्ट किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलेगा और पूरे गांव में छापेमारी करते हुए हरे गांजे के पौधे की फसल को नष्ट किया जा रहा है।बहरहाल ऑपरेशन मादक पदार्थ अभियान को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है और सभी थाने के पदाधिकारी के द्वारा गांजा की फसल को नष्ट किया जा रहा है।