नवीन सिन्हा
हजारीबाग। हज़ारीबाग से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस और सी॰आर॰पी॰एफ की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ज़िला हज़ारीबाग़-बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो एसएलआर राइफल, कई मैगज़ीन, भारी मात्रा में कारतूस, पिट्ठू पाउच तथा अन्य नक्सली सामग्रियाँ बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन के कुछ सदस्य सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और सी॰आर॰पी॰एफ़ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया, जिसमें यह बरामदगी की गई। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। इलाके में अब भी सघन तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी नक्सली गतिविधि को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाया जा सके।