नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नबीनगर के अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज में स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा “कृत्रिम बुद्धिमता के दौर में भारत के युवा” विषय पर सामूहिक परिचर्चा की गई। साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण किया गया। फ़िल्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के बचपन, गुरु की तलाश, विश्व संसद में भारत का प्रतिनिधित्व एवं रामकृष्ण मिशन के माध्यम के भारत का उत्थान करने की प्रेरणास्पद जीवन यात्रा की जानकारी हुई।

“कृत्रिम बुद्धिमता के दौर में भारत के युवा” विषय पर संवाद करते हुए मानव श्रम की गरिमा बनाए रखने की चिंता को मूल रूप से उठाया। साथ ही यह कि भारत के युवा किस तरह आधुनिक तकनीक को सुलभ, सस्ता और जनोपयोगी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए।