लिफ्ट खराब और स्वचालित सीढ़ी का अभाव
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले का प्रमुख और अत्यधिक राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड यात्रियों की भारी आवाजाही के बावजूद बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। प्रत्येक वर्ष लाखों यात्री इस स्टेशन से सफर करते हैं, लेकिन सुविधाओं की स्थिति ऐसी है कि यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर लगी लिफ्ट अधिकांश समय खराब रहती है, जिससे बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में अत्यधिक कठिनाई होती है।
स्टेशन पर बना फुट ओवर ब्रिज अत्यंत घुमावदार है, जिसके कारण सामान्य यात्री भी चलते-चलते थक जाते हैं। लंबा और घुमावदार पुल विशेषकर बुजुर्गों, बीमारों और दिव्यांग यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। यात्रियों का कहना है कि इस व्यस्त स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी की अत्यंत आवश्यकता है। एक ओर जहां स्टेशन का राजस्व लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यात्री सुविधाओं की उपेक्षा चिंता का विषय बनी हुई है। लिफ्ट की नियमित मरम्मत और उसे हमेशा चालू हालत में रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत नजर आती है।
अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन अपनी आर्थिक क्षमता और यात्री घनत्व के कारण अक्सर चर्चा में रहता है, लेकिन विडंबना यह है कि राजस्व और श्रेणी में उन्नति के बावजूद यहां यात्री सुविधाएं अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच सकी हैं। स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव नहीं है, जिससे यात्रियों को गया, डेहरी ऑन सोन और सासाराम जैसे अन्य स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता है। स्थानीय यात्रियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि इस स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की जाए, लिफ्ट को दुरुस्त रखा जाए और प्रमुख ट्रेनों का ठहराव दिया जाए तो न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी और वृद्धि होगी।
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का शीघ्र विस्तार किया जाए, ताकि लाखों यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।