नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। वर्ष के अंतिम दिन दाउदनगर स्थित अरविंद हॉस्पिटल में नव वर्ष को लेकर जागरूकता एवं शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अरविंद कुमार ने की। इस अवसर पर आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार तथा भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अस्पताल निदेशक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, डायरी और कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष का अंतिम दिन आत्ममंथन का अवसर होता है और नव वर्ष का आगमन नए संकल्पों के साथ होना चाहिए। समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी को दृढ़ संकल्प लेना होगा।
आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नव वर्ष का उत्सव सादगी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए। आपसी भाईचारे और मधुर संबंधों को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपने मन में व्याप्त द्वेष और नकारात्मक भावनाओं को त्यागने की अपील की।
आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि नव वर्ष के दौरान नशा मुक्ति को लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से नशा से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज से ही नव वर्ष में आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना संभव है।
कार्यक्रम में प्रेमनाथ कुमार, वशिष्ठ कुमार, अजीत कुमार, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने नव वर्ष को शांतिपूर्ण, सादगीपूर्ण और सामाजिक समरसता के साथ मनाने का संकल्प लिया।