नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। हथियार तस्करी मामले में एक फरार आरोपी को बारूण पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान गया ज़िले के बेलागंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी अनुज चौधरी उर्फ अन्नु चौधरी के रूप में की गई हैं। दरअसल आठ फरवरी को एसटीएफ के द्वारा बारुण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि गया जिला का एक अवैध हथियार तस्कर बारुण थानांतर्गत इंग्लिश गांव में छुपा हुआ हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तत्पश्चात मौजूद बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया तथा सत्यापन उपरांत उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया तथा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैं अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गया, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं अरवल जिला में अवैध हथियार की तस्करी किया करते हैं।
विदित हो कि 18.08.2024 को गिरफ्तार अभियुक्त के घर पर छापामारी के दौरान दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई और उसके घर से डीबीबीएल सात गन, एक पिस्टल एवं 1500 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। संदर्भ में बेलागंज थाना में कांड दर्ज किया गया था और अभियुक्त की खोजबीन की जा रही थी। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि हथियार तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके पास से एक फर्जी लाइसेंस भी बरामद किया गया हैं।