भोजपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के हेतमपुर गांव के रहने वाले आर्मी के दिवंगत हवलदार रामलाल यादव का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव हेतमपुर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। दिवंगत हवलदार के शव देख मां बेदामो देवी, पत्नी रीना देवी और परिजनों के रोने की दहाड़ सुनकर मौजूद सैकड़ो लोगों की आखों से आंसू निकल पड़े।
शव को बक्सर के चरित्रवन स्थित गंगा किनारे श्मशान घाट ले जाया गया। जहाँ,आर्मी के अधिकारियों, परिजनों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि और सलामी दी। साथ ही दिवंगत हवलदार के सम्मान में साथी जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अधिकारियों ने शव के साथ लिपेटे हुए तिरंगे ध्वज को बड़े पुत्र को सौंपा।
दिवंगत हवलदार के बड़े पुत्र साहिल कुमार द्वारा पिता के मुखाग्नि देते वक्त मौजूद लोगों के आंखें नम हो गई। इससे पहले जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया दिवंगत हवलदार के पैतृक गांव जाकर हवलदार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।साथ परिजनों को ढांढस बंधाया। वही पूर्व विधायक भाई दिनेश ने बक्सर में चरित्रवन गंगा किनारे श्मशान घाट पर जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मिली जानकारी के मुताबिक, हेतमपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय राम किसुन यादव के के पुत्र रामलाल यादव अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे।उनका ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गया था। इलाज लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार की उनका मौत हो गया।