नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर आज औरंगाबाद शहर के गांधी मैदान से समाहरणालय के मुख्य द्वार तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इसके बाद सैकड़ो माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय का घेराव कर नारेबाजी की। नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने बताया कि 9 दिसंबर को माली थाना अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी की दबंग अपराधियों द्वारा दिन के उजाले में घर में घुसकर सामूहिक बलात्कार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस एवं अपराधियों की मिली भगत से शव का साक्ष्य मिटाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से शव को जलाने से रोका गया।
कहा कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई। ऐसे में अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ते जा रहा है। उन्होंने बताया कि दलित की बेटी के हत्यारे को अब तक गिरफ्तार नहीं करने के संबंध में पुलिस प्रशासन जवाब दे। वहीं अविलंब माली थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए। किशोरी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने की साजिश नहीं चलेगी, अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी हुई तो सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन होगा। अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा राशि और परिजनों को सुरक्षा मुहैया प्रदान किया जाए।
इस दौरान योगेंद्र राम, वीरेंद्र वर्मा, असरानी देवी, रिंकू देवी, अवधेश गिरी, जनार्दन प्रसाद, कामता यादव, रमेश पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इस मामले में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने भी घटना की निंदा करते हुए आज समाहरणालय का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हत्यारोपियों के यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की हैं।
इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमर ज्योति पासवान, संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, विकास कुमार, रितेश कुमार, करण पासवान एवं विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।