नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी विधानसभा में एनडीए से उम्मीदवार और जदयू के टिकट से अरुण मांझी ने बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया है। अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कक्षा में निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा भरा, मौके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार उपस्थित रहे।
नामांकन करने के बाद बाहर निकले प्रत्याशी अरुण मांझी ने हुंकार भरते हुए कहा है कि सुशासन की हवा में लालटेन नहीं जलेगी, हर तरफ विकास की चर्चा है और मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने जो बिहार में विकास का पैमाना रखा है कोई भी मुख्यमंत्री आज तक इतना काम नहीं कर पाया है, ऐसे में हम उनके कल्याणकारी योजनाओं की गांव-गांव तक फैलाएंगे हम मसौढी विधानसभा में राज करने नहीं बल्कि बेटा बनकर काम करने आए हैं, हर समाज की हर वर्गों को लाभ पहुंचाएंगे, मसौढी विधानसभा से एनडीए भारी मतों से जीतेगी।
इस मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद रहे अरुण कुमार ने कहा कि नितीश कुमार के विकास की लंबी लकीर खींची गई है और विकास के नाम पर उन्हें इस बार भी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बहरहाल नामांकन के छठे दिन पहला खाता खोलते हुए एनडीए के अरुण मांझी ने नामांकन किया है और मसौढी अनुमंडल चौराहा से कर्पूरी चौक तक जुलूस निकाला गया है भारी संख्या में समर्थकों का उत्साह रहा।