औरंगाबाद समेत 13 जिलों के जिलाधिकारी बदले
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही बड़े पैमाने पर आइएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुल 13 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी किया है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री को बेगूसराय का डीएम जबकि मधेपुरा के डीएम तरनजोत सिह को स्थानांतरित कर पश्चिम चम्पारण, बेतिया का डीएम बनाया गया है। वहीं शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय को सिवान का डीएम नियुक्त किया गया है।
वहीं अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्बिवेदी को कटिहार का जिला पदाधिकारी जबकि आईएएस प्रतिभा रानी को शिवहर का जिला पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण (छपरा) का जिला पदाधिकारी बनाया गया है। खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक विनोद दूहन को अररिया का डीएम बनाया गया है जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा का जिला पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं आईएएस शेखर आनन्द को शेखपुरा का डीएम नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ऊर्ज़ा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृषा बैस को अरवल का डीएम जबकि शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला बक्सर का डीएम नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिह को कैमूर (भभुआ) का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है।
बिहार राज्यपाल के आदेश से बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी किया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि वैसे जिला पदाधिकारी, जिनका प्रासंगिक अधिसूचना द्बारा स्थानांतरण/पदस्थापन नहीं हुआ है, वे सभी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर अन्यत्र पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत रहेंगे।