176 संकुल केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के कुल 176 संकुल केंद्रों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अयोजित किया गया। इस बुनियादी परीक्षा को साक्षरता उत्सव के रुप में मनाया गया जहाँ कुल 1359 शिक्षा सेवकों एवं तालीमी मरकजों की उपस्थिति में परीक्षा का आयोजन कराया गया।
अक्षर आँचल योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 एवं 2025-2026 में साक्षरता केन्द्रों पर नामांकित 15 से 45 वर्ष आयु की महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की कुल 36827 शिशिक्षुओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कुल 36827 शिशिक्षुओं का लक्ष्य के अनुरुप 26874 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग ली।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता रवि कुमार रोशन ने बताया कि प्रत्येक शिक्षा सेवक द्वारा अपने-अपने केन्द्रों पर संख्या अनुसार आधार सत्यापित नवसाक्षर महिलाओं की उपस्थित कराई गई। जो महिलाये पूर्व परीक्षा से वंचित रह गई थी उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल कराया गया। बुनियादी साक्षरता परीक्षा नवसाक्षर महिलाओं के आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।