नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हिसुआ। हिसुआ मे पैक्स नामांकन के अंतिम दिन मुखिया के पुत्र ने पचाड़ा पंचायत से पैक्स सदस्य के लिए नामांकन कराने आए एक प्रत्याशी के समर्थक के साथ उसने ब्लॉक परिसर मे हीं मारपीट किया। घटना ब्लॉक परिसर मे लगी सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। मारपीट वाले दोनों प्रखंड के पचाढ़ा पंचायत के रहने वाले हैं। मारपीट करने वाले मुखिया पुत्र के साथ हीं नवादा जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सचिव राकेश सिंह और उसका भाई चंदन सिंह है जबकि पिटाई खाने वाले एक प्रत्याशी के समर्थक मनीष सिंह बताया गया है।
राकेश सिंह के बारे मे बताया है कि यह मुखिया पुत्र खुद को दबंग समझता है तथा सुवह से लेकर देर शाम तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय मे जमा रहता है। उसके बारे मे लोगों ने बताया कि एमओ सुजाता कुमारी से कोई भी व्यक्ति बिना इसकी अनुमति के नहीं मील सकता है। सारा दिन एमओ कार्यालय को राकेश सिंह हाईजैक कर रखता है। लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि राकेश सिंह किस हैसियत से एमओ कार्यालय मे डटा रहता है। इसपर अधिकारीयों के ध्यान देने कि जरूरत है। लोकतंत्र मे हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है उसके द्वारा मारपीट किया जाना निंदनीय है। पीड़ित ने कार्यवाई के लिए थाना मे लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।