नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर (भोजपुर)। जगदीशपुर प्रखंड के आयर थाना में तैनात एएसआई प्रभुनाथ सिंह पर 10 वर्षीय मासूम बालक से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। घटना सामने आते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर पीड़ित परिवार को न्याय और आरोपी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ती देख जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश शर्मा, बीडीओ क्रांति कुमार और थाना प्रभारी राजीव रंजन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पीड़ित बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पीड़ित के दादा ने बताया कि मेला घूमने के दौरान वे आरोपी एएसआई के घर पहुंचे, जहां उसने उन्हें शराब पिलाई। इसके बाद आरोपी ने 50 रुपये देकर पोते को खैनी लाने के बहाने बुलाया और घटना को अंजाम दिया।