नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी–नौबतपुर मार्ग और पालीगंज मार्ग पर चलने वाली सभी ऑटो चालक शुक्रवार के दिन सुबह से ही हड़ताल पर है। सभी ऑटो चालको से जबरन रंगदारी वसूली के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑटो चालकों ने बताया कि कर्पूरी चौक के पास बस स्टैंड है जहां पर मसौढ़ी से नौबतपुर और मसौढ़ी से पालीगंज जाने वाली रूट में तकरीबन 50 से अधिक ऑटो चलती हैं और इन सभी ऑटो चालकों से जबरन रंगदारी वसूली की जाती है, मारपीट की जाती हैं। इसके अलावा अगर कोई यात्री ऑटो पर जाने के लिए बिठाते हैं तो उन्हें जबरन उतरकर बस पर चढ़ाया जाता है।
नगर परिषद द्वारा जो एजेंट है वह भी हम लोग से रंगदारी लेता है। इसी को लेकर आक्रोशित ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को हुआ और सभी अपने ऑटो का परिचालन बंद कर हड़ताल है। इन दोनों सड़कों के मार्गों पर गाड़ियां नहीं चल रही है।आक्रोशितों ने कहा की ऑटो तब तक नहीं चलेगी जब तक रंगदारी वसुलने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी। राजेश कुमार, मुन्ना कुमार, गुड्डू कुमार, छोटू कुमार, संजीव कुमार, नितीश कुमार, सत्य प्रकाश आदि ने विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।