नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत कुटरी मोड़ के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर के पलटने से छह लोग जख्मी हो गए। वहीं इस सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपनगर के रहने वाले विशेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र यादव के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि वारिसलीगंज प्रखंड के पैगरी गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग गनौरी यादव का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए गांव और परिवार के सदस्य दो ट्रैक्टरों से शव लेकर गुरुवार की सुबह जा रहे थे। इस बीच रास्ते में एक ट्रैक्टर के पलटने से यह घटना हो गई। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, मौके पर आसपास के लोग जुट गए। मृतक बिजेंद्र यादव रिश्ते में गनौरी यादव का दामाद लगता था।
सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. इस हादसे में जख्मी 6 लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में चल रहा था तभी अचानक पलट गया। दुर्घटना के बाद लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद अंतिम संस्कार को फिलहाल कुछ देर के लिए रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। आगे की जांच पुलिस कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है, फिलहाल सभी घायलों की हालत ठीक है।