अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आजादी के पूर्व मालवीय जी ने स्वतंत्रता के आंदोलन में विशेष भूमिका निभाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, वहीं अटल जी ने भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए कालजयी कार्य किये थे। यह बातें गिरिडीह के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार पांडेय ने कही। वे गुरुवार को शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित सम्राट अशोक भवन में चाणक्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूर्व सांसद ने दोनों को भारत की तस्वीर बदल देने वाला व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके लिए राष्ट्र और उसका उत्थान हमेशा सर्वोपरि रहा। इनके अपनाए रास्तों पर चलने और नीतियों तथा विचारधाराओं को अपनाने की जरूरत है ताकि देश में प्रेम एवं भाईचारा का माहौल कायम रह सके।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबल्लभ सिंह उर्फ बबुआ जी, जिला परिषद की उपाध्यक्ष किरण सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, पूर्व बीडीओ भैरवनाथ पाठक, हम नेता सुनील चौबे, कमल किशोर पांडेय आदि ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चाणक्य परिषद के अध्यक्ष रामानुज पांडेय और संचालन चाणक्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मोमेंटो, शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं ब्राह्मण समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहर के दिवंगत आत्माओं को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर भी माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर चाणक्य परिषद के जिला महासचिव योगेंद्र दूबे, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी, नरेश पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, शंभु पांडेय, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, संज्ञा समिति के अध्यक्ष अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।