नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीवान। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरूआ गांव में कार पर सवार कुछ अपराधियों ने कन्या पक्ष की ओर से शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक को मंगलवार के मध्य रात्रि में चाकू से गोद हत्या कर फरार हो गए। इस मामले में एक अन्य युवक को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र हमीदपुर गांव निवासी जगमोहन दुबे का पुत्र कुंदन कुमार दुबे 21 साल बताया जाता है। घायल युवक उसी गांव का जितेंद्र दुबे का पुत्र छोटू कुमार है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वही मृत युवक को इलाज के लिए सीवान ले जाने क्रम में स्थिति खराब होते देख बसंतपुर अस्पताल में भर्ती कराया। बसंतपुर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जहा से उसे पुनः अरूआ गांव लाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, एसआई अनिरुद्ध कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है की मृत युवक कुंदन कुमार घायल युवक छोटू कुमार के बहन के ननद के शादी समारोह में शामिल होने अरूआ गांव आया था। जहा रघुनाथ तिवारी की पुत्री की शादी थी। थानाध्यक्ष के सूचना पर एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई। मृतक दो भाई और एक बहन बताया जाता है।