नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह ने कहा कि संघ के अधिवक्ता रामकुमार सिंह की सड़क दुघर्टना में मोहनिया के पास मृत्यु हो गई। वे सपरिवार महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, उनके निधन की खबर से समस्त अधिवक्ता समाज मर्माहत है और जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित कर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना किया गया। तत्पश्चात सभी अधिवक्तागण अपने आप को न्यायिक कार्य से विरत रखा।
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अधिवक्ता राजकुमार सिंह भरवार के निवासी थे। उनकी पत्नी भी सड़क दुघर्टना में गम्भीर रूप से जख्मी हुई है जिनका इलाज बनारस में चल रही है। खबर सुनते ही जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में शोक की लहर दौड़ गई है।