नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ पर बस कंडक्टर मंजय कुमार की हत्या मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हसनबार गांव निवासी 20 वर्षीय दिनेश कुमार एवं कुशहा गांव निवासी 19 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में की गई हैं। दरअसल 12 जनवरी को बस न रोकने के विवाद को लेकर कुशहा मोड़ पर बस कंडक्टर संढैल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह की मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से मौत हो गई थी। इस कांड में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था जिसमें आज दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस विवाद की शुरुआत 10 जनवरी को हुई थी। उस दिन सुबह क़रीब 9 बजे कुशहा मोड़ पर कुछ छात्राओं को बस पकड़ना था लेकिन इशारा के बाद चालक ने बस नहीं रोका। इसके बाद 12 जनवरी को कुछ युवकों ने कुशहा मोड़ पर बस रुकवा कर चालक के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बस में बैठे संढैल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह ने विरोध किया तो उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था जिसमें घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। आवश्यक पूछ-ताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, एकआई कन्हैया सिंह, एसआई अंजली कुमारी, पीएसआई सुरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, जिला तकनीकी शाखा के राहुल कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।