नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थान श्री सीमेंट लिमिटेड में 10 करोड रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी के एचआर हेड राकेश सिंह ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें एकाउंटेंट शशांक द्विवेदी, ट्रांसपोर्टर रुद्रा इंटरप्राइजेज, सुनील कुमार, भक्ति स्वरूप, विनोद कुमार, निखिल कुमार श्रीवास्तव एवं राकेश कुमार अरोड़ा शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निवासी एकाउंटेंट शशांक द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एकाउंटेंट शशांक द्विवेदी ने श्री सीमेंट लिमिटेड के एकाउंट से ट्रांसपोर्टर रुद्रा इंटरप्राइजेज खाते में 10 करोड रुपए ट्रांसफर कर दिए और इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को नहीं दी। जब इसकी जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि श्री सीमेंट कंपनी के द्वारा थाने में गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी के एक कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।