नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की छह सीटों के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के बीच मंगलवार को तीन लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें जन सुराज पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार अर्चना चंद्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। गोह से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार एवं औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से भी एक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद प्रसाद चौधरी ने पर्चा भरा है।
इस दौरान समाहरणालय परिसर औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन कराया गया। ड्रॉप गेट लगाकर हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही थी। जांच के बाद नामांकन परिसर के अंदर एंट्री दी जा रही थी। नामांकन स्थलों पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क सेंटर बनाया गया है जहां अभ्यर्थियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।