नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में अटल कला भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के कार्यान्वयन पर 1973.26 लाख यानि उन्नीस करोड़ तिहत्तर लाख छब्बीस हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल कला भवन का निर्माण होने से औरंगाबाद जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय कलाकारों और युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि औरंगाबाद में उच्चस्तरीय कला भवन की स्थापना से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा बल्कि बिहार की कला-संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ कला संस्कति को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में अटल कला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह परियोजना ना केवल जिले के स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी बल्कि जिले को सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर भी एक विशेष पहचान दिलाएगी।
इधर कलाकार शंकर कैमूरी ने अटल कला भवन के निर्माण को स्वीकृति मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को बधाई दी है।
कलाकार सनोज सागर ने कहा कि यह जिले के कलाकारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इसका लाभ सबको मिलेगा।
दानिका के रविन्द्र कुमार ने कहा कि यह औरंगाबाद जिले के लिए बहुत ही खुशी की बात है।