नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति औरंगाबाद, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की भौतिक बैठक आहुत किया गया।
जिला पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा सडक दुर्घटनाओं के आँकड़े का विश्लेषण के क्रम में पता चला कि औरंगाबाद जिला अन्तर्गत माह सितंबर-2024 तक कुल मृतक की संख्या-226 तथा घायल की संख्या-124 है, जो अत्यंत ही चिंता का विषय है। इस संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों के पास साईनेज/बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रीप आदि लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लगातार दोपहिया वाहन का सघन रूप से हेलमेट का जाँच करना सुनिश्चित करेंगे।
यातायात नियमों के उल्लघन के दौरान अप्रैल 2024 से अब तक जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा कुल 12600000/- रूपया लक्ष्य के विरुद्ध 70 लाख 30663 रूपया वसूल की गई है तथा मोटरयान निरीक्षक एवं प्रर्वतन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया तथा जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद को निदेश दिया गया कि सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक को कम वसूली हेतु स्पष्टीकरण जारी किया जाए।
हिट एंड रन से संबंधित मामले में औरंगाबाद जिला अन्तर्गत दिनांक-01.04.2022 से प्राप्त कुल आवेदन-227 में से जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा 220 मामले को स्वीकृत कराकर GIC, Mumai को भेजा गया है, जिसमें से 201 लाभुकों को उनके खाते में भुगतान कर दिया गया है।
नन हिट एंड रन से संबंधित मामले में औरंगाबाद जिला से मामले का निष्पादन हेतु कुल 94 मूल संचिका को ट्रिब्यूनल कोर्ट, गया में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक महीने सड़क दुर्घटनाओं से सबंधित डाटा (पोस्टमार्टम रिपोर्ट FIR एवं अन्य दस्तावेज) की एक प्रति जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद को जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, एमभीआई, परियोजना निदेशक NHAI सासाराम के सदस्य, NH-139 के सदस्य, NH-120 के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।