नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में बुधवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। अब तक कुल छह उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरे हैं। आज कुटुंबा विधानसभा से जन सुराज पार्टी के श्यामबली पासवान उर्फ महाबली पासवान, औरंगाबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार धीरेन्द्र कुमार सिंह तथा एक और निर्दलीय उम्मीदवार अजीत कुमार ने नामांकन पर्चा भरा है। बुधवार को दाउदनगर अनुमंडल से किसी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा नहीं भरा।
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर परिसर में सुरक्षा चाक – चौबंद है। ड्रॉप गेट के अंदर अनावश्यक रूप से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ड्रॉप गेट पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल सघन तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए अलग अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपने दस्तावेजों की जांच करा रहें हैं। नामांकन स्थलों पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क सेंटर बनाया गया है। जहां अभ्यर्थियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।