नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा DRCC Aurangabad में 9 मार्च को BPSC द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत चयनित 961 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का विधिवत शुरुआत गांधी मैदान पटना से vc के माध्यम से सीधा प्रसारण से शुरू हुआ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में प्रथम चरण की कॉउन्सलिंग करने के बाद 961अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए BPSC द्वारा तीन चरणों में शिक्षकों की भर्ती की गई जिसके तहत प्रथम चरण में 1 लाख 20 हजार 336, द्वितीय चरण में 96 हजार 823 एवं तृतीय चरण में 51 हजार 389 शिक्षकों की भर्ती की गई। चयन प्रक्रिया में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुआ। कुल चयनित शिक्षकों में महिला शिक्षिका (56% प्रारंभिक और 40% माध्यमिक/उच्च माध्यमिक) शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में छात्र-शिक्षक अनुपात सुधरकर 32:1 पहुंच गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में MLC दिलीप कुमार उपस्थित हुए। समारोह का आयोजन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
वर्ष 2006 में नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई व बिहार में तब से अब तक के क्षेत्र में हमेशा सहयोग करते आयी है। इस समारोह में शिक्षा विभागी के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दया शंकर सिंह द्वारा MLC, जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बिहार सरकार गुणवातापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह राज्य के लाखों शिक्षकों व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उन्नति का प्रतीक साबित होगा।
इधर शहर के वार्ड नंबर 1 जसोइया निवासी सुमित कुमार का भी सिलेक्शन बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार हाई स्कूल शिक्षक में हुआ है। सुमित के पिताजी का नाम स्व. अनूप सिंह एवं माता का नाम गीता देवी है। सुमित ने कहा कि यह सफलता की मेरी पहली सीढ़ी है और अभी आसमान छूना बाकी है। मेरी इस सफलता से हमसे छोटे भाइयों को एक बहुत बड़ी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप सामाजिक कार्य करते हुए भी अगर लगन से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। मेरा चयन अंग्रेजी विषय में औरंगाबाद जिला में ही हुआ है। वहीं इसके साथ-साथ दो अन्य रेलवे जॉब भी वेटिंग लिस्ट में है।