नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राष्ट्रीय पर्व की गरिमा एवं महत्व को पहुँचाना तथा स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।
इस क्रम में सर्वप्रथम लघु जल संसाधन मंत्री सह-प्रभारी मंत्री, औरंगाबाद संतोष कुमार सुमन के द्वारा शहर के दानी बीघा वार्ड संख्या-2 स्थित महादलित टोला में वहां के सर्वाधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का गरिमापूर्ण झंडोतोलन कराया गया। मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आज़ादी के अमर सेनानियों के योगदान को स्मरण किया तथा समाज में एकता, सद्भाव एवं विकास के संकल्प को दोहराया।
इसके पश्चात, महादलित टोला पिपरडीह में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में वहां के वरिष्ठतम नागरिक द्वारा झंडोतोलन सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार, पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल की उपस्थिति में दानी बीघा सत्येंद्र नगर, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह की उपस्थिति में महादलित टोला नवाडीह इमली तथा अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में अंबेडकर नगर, शाहपुर वार्ड संख्या-27 में झंडोतोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर सभी स्थानों पर उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया तथा स्वतंत्रता संग्राम में महादलित समाज के योगदान को भी स्मरण किया गया।
जिले भर में कुल 130 पदाधिकारियों की उपस्थिति में 130 महादलित टोलों में वहां के सबसे वरिष्ठ एवं सम्मानित बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रत्येक स्थल पर कार्यक्रम गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ तथा बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।