नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह आज ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि गाँव-गाँव के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार की नई संभावनाएँ खुलेंगी। उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से औरंगाबाद विधानसभा निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। मेरा संकल्प है कि हर गाँव और हर मोहल्ले तक विकास की गूँज पहुँचे।
जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है उनमें एन.एच.-139 से भोज बिगहा – देवहरा पथ, एन.एच.-139 से करमा–भगवान–मरौली–परसा पथ, एन.एच.-139 से लखनीखाप–खैराबिंद पथ, एन.एच.-139 से कठौतिया पथ, एन.एच.-139 से बतवा पथ, एन.एच.-139 से चित्रागोपी–पटनवा–राज बिगहा–जम्होर पथ एवं एन.एच.-139 से सिमरिया पथ शामिल है।