नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस के विभिन्न थानों ने 487.8 लीटर देशी महुआ शराब एवं 67.75 लीटर विदेशी शराब जब्त कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन बाइक को भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में बंदेया थाना क्षेत्र के महरी गांव निवासी रिलन मांझी का पुत्र राम ईकबाल माझी, ढिबरा थाना क्षेत्र के बजारी गांव निवासी स्व भिखारी चौधरी का पुत्र उपेन्द्र चौधरी, पलामू जिला के हरिहरगंज थाना के थरखवा गांव निवासी बेचन चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी, नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र नीरज कुमार उर्फ सोनू, उपहारा थाना क्षेत्र के हमीद नगर गांव निवासी अजय पासी उर्फ बूढ़ा पासी, हसपुरा थाना क्षेत्र के करण बीघा गांव निवासी स्व राजेंद्र चौधरी का पुत्र श्याम कुमार, पौथु थाना क्षेत्र के हरवंशा गांव निवासी स्व रामजन्म यादव का पुत्र श्याम पूजन यादव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पडुकी गांव निवासी श्यामदेनी पासवान का पुत्र विनोद पासवान शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार बंदेया थाना काण्ड सं-01/25, दि-01.01.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में महरी ग्राम से अभियुक्त राम ईकबाल माझी को देशी शराब-25 ली के साथ गिरफ्तार एवं महुआ घोल-100 ली विनष्ट किया गया। नवीनगर थाना काण्ड सं-341/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में मगरदह नदी के पास से देशी शराब-15 ली बरामद एवं महुआ घोल-3000 ली विनष्ट किया गया। ढ़िबरा थाना काण्ड सं-94/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में बजारी से अभियुक्त उपेन्द्र चौधरी को देशी शराब-30 ली के साथ गिरफ्तार एवं महुआ घोल-1200 ली विनष्ट किया गया। ओबरा थाना काण्ड सं-547/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में सोन दियरा तेजपुरा से देशी शराब-135 ली एवं मोटरसाईकिल-2 बरामद किया गया।
अम्बा थाना काण्ड सं-285/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में जगई पुल के पास से अभियुक्त संतोष चौधरी को देशी शराब-30 ली के साथ गिरफ्तार किया गया। नगर थाना काण्ड सं-899/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (ए) (बी) (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में जीटी रोड़ के पास से अभियुक्त नीरज कुमार उर्फ सोनू को देशी शराब-107.8 ली, विदेशी शराब-49.75 ली एवं मोटरसाईकिल-1 के साथ गिरफ्तार किया गया। उपहारा थाना काण्ड सं-01/25, दि-01.01.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में हमिद नगर से अभियुक्त अजय पासी उर्फ बूढ़ा पासी को देशी शराब 45 ली के साथ गिरफ्तार किया गया। खुदवां थाना काण्ड सं-95/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में कस्तुरीपुर से अभियुक्त श्याम कुमार को देशी शराब-20 ली एवं मोटरसाईकिल-1 के साथ गिरफ्तार किया गया। पौथु थाना काण्ड सं-137/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में हरवंश ग्राम से अभियुक्त श्याम पूजन यादव को विदेशी शराब 18 ली के साथ गिरफ्तार किया गया। मुफ्फसिल थाना काण्ड सं-505/24, दि-31.12.2024 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में पडूकी की से अभियुक्त विनोद पासवान को देशी शराब 50 ली के साथ गिरफ्तार किया गया। बारूण थाना काण्ड सं-602/24, दिनांक-31.12.2024, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि-2018 में केशव मार्केट से देशी शराब 30 ली बरामद किया गया।