नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद पुलिस ने हत्याकांड में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन किया है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि दिनांक-19.03.2025 को संध्या में थानाध्यक्ष मदनपुर को गुलाब विगहा के कुछ लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी कि होलिका दहन के दिन दिनांक 13.03.2025 को 65 वर्षीय युगल यादव घर से निकले थे, जो अभी तक वापस घर नहीं लौटे हैं। परिजनों के द्वारा आशंका जाहिर की गई थी कि मृतक के शरीर को अगजा में रखकर जला दिया गया हैं। इस संदर्भ में लिखित आवेदन के आधार पर मदनपुर थाना द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर तीन-चार दिनों के अंदर पूर्णाडीह गाँव के समीप ग्राम-बंगरे के होलिका दहन सामग्री से अपहृत व्यक्ति का हड्डी मिलने की बात प्रकाश में आयी तत्पश्चात् औरंगाबाद पुलिस के द्वारा होलिका दहन वाले स्थान का निरीक्षण के दौरान उक्त अपहृत व्यक्ति का चप्पल बरामद हुआ तथा पास के पुलिया पर खून का निशान पाया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा अग्रतर कार्रवाई हेतु डॉग स्कवायड FSL टीम को घटनास्थल के निरीक्षण हेतु बुलाया गया जहाँ ट्रैकर डॉग खून का निशान तथा बरामद हड्डी वाले स्थान होते हुए रामाशीश रिकियासन के घर पर पहुंच गया जहाँ पर रामाशीश रिकियासन उपस्थित नहीं पाया गया, तथा घर पर उपस्थित उसका रिस्तेदार धर्मेन्द रिकियासन को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु थाना पर लाया गया।
पूछताछ के क्रम में धर्मेन्द रिकियासन ने उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया तत्पश्चात् धर्मेन्द रिकियासन को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर अपहृत व्यक्ति का साईकिल चरामद किया गया। तदोपरांत आसपास के लोगों से भी पूछ ताछ किया गया तो पता चला कि मृतक का गर्दन काटकर घड़ को होलिका दहन में जला दिया गया है। अग्रतर अनुसंधान के क्रम में विशेष टीम के द्वारा होलिका दहन वाले स्थान का निरीक्षण के दौरान जले हुये शव का हड्डी बरामद हुआ तत्पश्चात् FSL टीम के द्वारा बरामद हड्डी के सैंपल को डीएनए जाँच के लिए भेजा गया है। कटे हुए गर्दन को उक्त अभियुक्त के बताये हुए जगह पर पुलिस के द्वारा रात भर वीप करते हुए कुदाल से 1 फीट तक जमीन को खोदा गया। अगले दिन सुचह में डॉग स्वक्वाइड टीम को पुनः बुलाया गया तदोपरांत खोदे हुए जमीन के पास के ही गेहूं के खेत से मृतक के सिर को बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में अभुिक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामदगी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा पूर्णाडीह एवं मजरेठी गांव के बीच एक नाला से सघन सर्च अभियान के उपरांत पसुली को बरामद किया गया। पुनः FSL टीम को बुलाकर घटना में प्रयुक्त हथियार को विधिवत जप्त किया गया एवं बरामद कटे सिर को डीएनए जाँच एवं सिर का Bone testing के लिए भेजा जा रहा है। साक्ष्य को मजबूती देने हेतु E-Shakshay ऐप पर बरामद सामान का विधिवत जप्ती-सूची तैयार कर विडियो अपलोड किया गया। इस प्रकार गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन, ह्मवूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान, कई लोगों की गवाही तथा अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य पाँच अभियुक्तों के घटना कारित करने की बात प्रकाश में आई। गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 1 विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुधीर पासवान उम्र 33 वर्ष पिता-चमारी पासवान ग्राम-पूर्णाडीह, नन्हकू उर्फ संजीत कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-स्व कृष्णा भुईयां ग्राम-पूर्णाडीह मांझीटोला पक्का पर, करण भुईयां उर्फ रौशन कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-कमलेश भुईयां ग्राम-पूर्णाडीह मांझीटोला पक्का पर एवं धर्मेन्द्र रिकियासन उम्र-48 वर्ष पिता-स्व-रामराज भुईयां ग्राम-चिनगी थाना-देव, वर्तमान पता ग्राम-पूर्णाडीह मांझीटोला पक्का पर थाना-मदनपुर जिला-औरंगाबाद है।