हो सकती है मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में मंगलवार को औरंगाबाद आ रहे हैं जिनके स्वागत के लिए औरंगाबाद तैयार है. इस यात्रा को लेकर पूरे जिले में उत्साह की स्थिति है और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संभावित मार्गों व स्थानों को दुरुस्त किया जा रहा है तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा जा रहा है ताकि विकास की झलक दिखाई दे सके। इस दौरे में मुख्यमंत्री सदर अस्पताल भवन, बेढ़नी पंचायत भवन, अंबेडकर आवासीय विद्यालय जैसी करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा देव रिंग रोड, अदरी रिवर फ्रंट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा किये जाने की उम्मीद है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की लगभग सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस यात्रा को बेहतर और यादगार बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके लिए जाम संभावित स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्धारित मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन पर तय रूट में अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहेगा और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की खबर से औरंगाबाद के स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। कई लोग उनकी यात्रा को सरकार की विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देख रहे हैं।