सबसे कम नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 नामांकन पत्र किए गए दायर
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई। नामांकन की अंतिम तिथि तक जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 90 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद ने बताया कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 नामांकन पत्र दायर किए गए। कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 नामांकन पत्र दायर किए गए। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ओबरा विधानसभा के अंतर्गत कुल 19 नामांकन पत्र दायर किए गए। गोह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद ने बताया कि नामांकन की अवधि के दौरान निर्वाचन कार्यालयों में आवश्यक सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के समुचित प्रबंध किए गए थे ताकि सभी अभ्यर्थी निर्भय होकर अपना नामांकन दाखिल कर सकें। नामांकन अवधि के दौरान उम्मीदवारों, उनके प्रस्तावकों एवं प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय, आचार संहिता एवं अन्य विधिक प्रावधानों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों की सक्रियता एवं उत्साह के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनसहभागिता का सकारात्मक संदेश मिला है। आगामी चरण में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों से आचार संहिता के पूर्ण पालन की अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और सभी की सहभागिता से इसे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाया जा सकता है।