औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के शिक्षक संतोष कुमार को पटना के ज्ञान भवन में प्रशस्ति पत्र के साथ 5 लाख के चेक से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह चेक बिहार राज्य खेल सम्मान पुरस्कार के तहत बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भारतीय हॉकी के गौरव पी आर श्रीजेश व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के रविंद्र संकरण ने संयुक्त रूप से दिया है।
सम्मानित होने के बाद शिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा मिले इस सम्मान से मेरा हौसला काफी बढ़ा है। मैं आगे भी लगातार अपने जिले व राज्य का गौरव को बढ़ाने के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा है कि वह भी अपने–अपने क्षेत्र में आगे बढ़कर कुछ न कुछ उपलब्धि जरूर हासिल करें।
विदित हो कि शिक्षक संतोष कुमार ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ड्वार्फ (बौना) गेम में तीन (गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज) मेडल मेडल जीतकर बिहार समेत भारत का नाम रोशन किया था। इसी उपलब्धि के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।