नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े उच्च सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने जिन 25 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं, उनमें औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह और कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार का नाम शामिल है।
दोनों नेताओं का क्षेत्र में काफी दबदबा है और दोनों ने जनता की हर समस्या का समाधान करते हुए क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं। दोनों नेताओं के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थक काफी उत्साहित हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।