नशामुक्ति दिवस पर जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किए गए विविध जनजागरूकता कार्यक्रम
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नशामुक्ति दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर जिला एवं राज्य स्तर पर विविध जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल), औरंगाबाद से रमेश चौक होते हुए अनुग्रह मध्य विद्यालय तक नशा विरोधी प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग पाँच सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभातफेरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं निरीक्षक मद्य निषेध, औरंगाबाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

राज्य स्तर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव, बिहार प्रत्यय अमृत ने की, जबकि मद्य निषेध मंत्री विजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मद्य निषेध एवं पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया गया। औरंगाबाद जिले से अवर निरीक्षक मद्य निषेध रहमत जमां एवं सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार को उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मान प्रदान किया गया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नगर भवन, औरंगाबाद में जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में अधीक्षक मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद, डीपीओ (स्थापना) शिक्षा विभाग भोला कुमार कर्ण, डीपीएम जीविका पवन कुमार, विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद), न्यायालय-01 एवं 02, मद्य निषेध विभाग के सभी पदाधिकारी/कर्मी तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं।

नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अधीक्षक मद्य निषेध, औरंगाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बादल कुमार, वर्ग-8, म० वि० महाराजगंज कुटुम्बा, द्वितीय स्थान अनु कुमारी, वर्ग-11, +2 उच्च विद्यालय भदवा बाजार तथा तृतीय स्थान सागर कुमार, वर्ग-8, पीएमश्री अनुग्रह म० वि०, औरंगाबाद को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशिष कुमार, वर्ग-8, म० वि० रफीगंज, द्वितीय स्थान सूरज कुमार, वर्ग-7, म० वि० बभंडी तथा तृतीय स्थान श्वेता कुमारी, वर्ग-10, बीआरके उत्कृष्ट मा० वि०, पवई, देव, औरंगाबाद को प्राप्त हुआ।