नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज नगर भवन में आयोजित शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान औरगाबाद जिले में 135 लिपिक एवं 13 परिचारी की नियुक्ति की गई है। अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी को नियुक्ति पत्र लघु जल संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं एमएलसी जीवन कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।
जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमन ने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई व शुभकामना देते उन्हें मन लगाकर निर्धारित दायित्व निर्वहन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार राज्य के समेकित विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। अनुकंपा आधारित त्वरित नियुक्ति संवेदनशीलता का परिचायक है।
एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि लंबे समय से अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। “मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस कदम को समानता और समावेशिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2006 से शिक्षा विभाग में मृत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्ति का प्रावधान था। लेकिन जिन आश्रितों की योग्यता शिक्षक पद के लिए उपयुक्त नहीं थी, उन्हें 2020 से नियोजन इकाई के माध्यम से विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के नियत वेतन पर नियुक्त किया जाने लगा। वर्ष 2024 तक यह प्रक्रिया जारी रही। वर्तमान में राज्य सरकार ने विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी को भी राज्यकर्मी की श्रेणी में लाते हुए उनकी नियुक्ति और सेवा शर्तों को बेहतर बनाया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।