नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। बिहटा थाना की पुलिस ने ऑटो लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट हुई ऑटो को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा चार मोबाइल फोन व 700 नगद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान राकेश कुमार, छोटू कुमार उर्फ शिवरंजन कुमार एवं पवन कुमार के रूप में हुई है। सभी गिरफ्तार अपराधी पटना के नौबतपुर इलाके के रहने वाले हैं।
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते रात्रि बिहटा थाना की पुलिस की सूचना मिली कि वादी सद्दाम खान के द्वारा बताया गया कि आरा रेलवे स्टेशन से बिहटा के परेव जाने के लिए 500 में ऑटो भाड़ा बुक किया गया था। जैसे ही बिहटा थानाक्षेत्र के छिलका दोघरा बांध के पास पहुंचा तभी ऑटो में सवार 4 अज्ञात अपराधियों के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया और मुझे झाड़ियां में फेंक दिया गया और मेरे ऑटो को लेकर सभी अपराधी फरार हो गए।
पुलिस टीम को सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया और महज 3 घंटे के अंदर ही बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर मोड़ के पास से ऑटो को वाहन चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया गया। ऑटो में सवार 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में एक अन्य अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है। गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार के ऊपर पटना के मसौढ़ी थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें वह फरार भी चल रहा था।