नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नबीनगर। नबीनगर प्रखंड के चंद्रगढ ग्राम मे बीते रात्रि को एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की जहरीला सर्प काटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चंद्रगढ़ निवासी मितेंद्र राम की डेढ़ वर्षीय पुत्री आकृति कुमारी अपनी मां के साथ सोई हुई थी। रात्रि करीब डेढ़ बजे सोए ही अवस्था में एक सर्प छत की दीवार से बच्ची के ऊपर गिर गया और काट दिया। साथ में सोई हुई मां के हाथ पर रेंगते हुए चलने लगा जिसके सरसराहट से मां की नींद खुली और उसने झट से सर्प को फेकी। बाद में सर्प को मार दिया गया। सर्प की पहचान करैत के रूप मे किया गया।
शुरू मे लोग यह नहीं समझ पाए कि सर्प ने बच्ची को काट लिया है लेकिन जब बच्ची रोने चिल्लाने लगी जहर बच्ची के शरीर में फैलने लगा तब लोगों ने समझा की बच्ची को सर्प ने काट दिया है। तत्काल इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मगध मेडिकल हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दी। इधर बच्ची के मौत से परिवारजनों को रो रो कर हालत बिगड़ा है।
मौके पर जिला पार्षद हरि राम एवं अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में हिम्मत, धैर्य, साहस रखने का सांत्वना दिया।