नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत औरंगाबाद जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित “गोद भराई” समारोह के माध्यम से महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने का एक अभिनव प्रयास किया गया। यह कार्यक्रम जिले के मदनपुर, हसपुरा एवं नवीनगर प्रखंडों में आयोजित किया गया, जहां महिलाओं ने सामाजिक परंपरा को लोकतंत्र से जोड़ते हुए मतदान का संदेश दिया।

इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय महिलाओं ने लोकतंत्र की गोद में आशा के नए बीज बोने का संदेश देते हुए कहा कि हर वोट एक नई उम्मीद और बेहतर भविष्य की शुरुआत है। महिलाओं ने पारंपरिक “गोद भराई” रस्म को लोकतंत्र से जोड़ते हुए यह प्रेरक संदेश दिया कि — “जैसे नई जिंदगी का स्वागत करते हैं, वैसे ही हर वोट से लोकतंत्र को नया जीवन मिलता है।”