नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार के तहत जीविका दीदीयों को उनके खाते में 10 हजार हस्तांतरित के बाद लगातार विभिन्न बैंकों में जीविका दीदीयों की इस कदर भीड़ उमड रही है कि आए दिन बैंकों में हो हंगामा हो रहा है। दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक में शनिवार को उस वक्त हो हंगामा होना शुरू हो गया जब बैंक का सर्वर फेल हो गया।
महिलाओं ने घंटों जमकर हो हंगामा किया, यही नहीं बैंक मैनेजर ने बदस्लुकी, गाली गलौज और गेट बंद करने की कोशिश का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने स्थिति को संभाला और सभी हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।
धनरूआ की राजमणि देवी, सरस्वती देवी, सुकांति देवी आदि जीविका दीदीयों ने कहा की बैंक में बहुत भीड़ उमड रही है। बहुत परेशानी बढ़ गई है हम लोग को अभी पता भी नहीं चल पा रहा है कि मेरे खाते में पैसा आया है कि नहीं, यह पता करने के लिए हम बैंक में जा रहे हैं लेकिन कभी लिंक फेल हो जा रहा है तो कभी कोई परेशानी हो जा रही है।
वहीं बैंक मैनेजर रजनीकांत कुमार ने बताया कि बराबर सर्वर डाउन हो जाने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। बहरहाल जीविका दीदीयों को पैसा निकासी और खाते में पैसा का पता करना इन दोनों परेशानी का सबब बनते जा रहा है।