नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना में आयोजित एक समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा की पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत 36 दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को कुल 25.65 करोड़ की राशि वितरित की। यह कार्यक्रम सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस एवं गृह विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार चौधरी, गृह सचिव प्रणव कुमार, ओएसडी (गृह) संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन तथा अपर पुलिस महानिदेशक (बजट) डॉ. कमल किशोर सिंह शामिल थे।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सुब्रत कुमार स्वाईं, बिहार प्रमुख एवं महाप्रबंधक, नलिन कुमार, उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, राकेश रंजन सिंह, उप महाप्रबंधक एवं व्यवसाय प्रमुख, प्रिय रंजन सिंह, उप महाप्रबंधक एवं अनुपालन एवं आश्वासन, उप महाप्रबंधक रक्षा बैंकिंग दीपक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित रहे। इस वितरण के साथ ही पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले परिजनों की कुल संख्या 90 हो गई है तथा अब तक कुल 42.45 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।

आज के कार्यक्रम में दुर्घटनाओं में शहीद हुए 12 पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्रति परिवार 1.7 करोड़ से 2.0 करोड़ तक की बीमा राशि प्रदान की गई, जबकि प्राकृतिक मृत्यु या बीमारी से दिवंगत 24 पुलिसकर्मियों के परिजनों को 20 लाख प्रति परिवार की सहायता राशि दी गई। इनमें 33 एवं 34 वर्ष की आयु में दिवंगत दो महिला कांस्टेबलों के परिजन भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि बिहार पुलिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच 23 अगस्त 2024 को एक विशेष समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसके तहत पुलिसकर्मियों का वेतन बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला मरणोपरांत बीमा लाभ पूर्णतः निःशुल्क है तथा यह पुलिस विभाग द्वारा दिए जाने वाले अन्य लाभों के अतिरिक्त है।
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की सराहना की। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के बिहार प्रमुख सुब्रत कुमार स्वाईं ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पुलिसकर्मियों एवं बिहार सरकार के सभी वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए इस प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि “बैंक ऑफ बड़ौदा ईमानदारी, पारदर्शिता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बिहार की सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।”